सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कला का मंदिर

 कला का मंदिर  "इस बार शिव मंदिर के बगीचे में नई किस्म के फूल खिले हैं, आज मैं वही तोड़ कर लायी !" कहते हुए कला ने अपनी छोटी पूजा की टोकरी को बरामदे की टेबल पर रखा | "माली इस बार नया होगा, वरना पुराने माली को तो सुस्ताने से ही फुरसत ना थी" याद है एक बार जब अतुल आम तोड़ कर लाया था|और उसे भनक तक ना हुई|" , कहते हुए मास्टर जी मुस्कुराने लगे ! वैसे तो गोपाल जी अब एक रिटायर्ड मास्टर है , लेकिन अब यही उनकी पहचान है, गांव के सभी लोग और उनकी पत्नी कुशला भी उनको यही कह कर पुकारती है! एक बेटी और एक बेटे का छोटा सा परिवार है ! बेटी अब विवाहित है ,और बेटा बाहर शहर में रहता है!  क्या अतुल का फ़ोन आया था? कला ने तुरंत ही पूछा ! हाँ कल देर रात बात हुई! कहता है कुछ दिन में घर आऊंगा , कोई जरूरी बात करनी है ! क्या तुम्हे कुछ पता है? कुशला थोड़ी मुस्कुराते हुए बोली "हाँ, मुलुम तो है , लेकिन आप उसके आने पर उसी से बात करे , तो ज़्यादा बेहतर होगा!" क्या कोई लड़की पसंद है उसे? मास्टर जी ने कला के मुस्कुराते चेहरे को घूर कर कहा! आप पहले ही समझ गए!  आप उसे कुछ मत कहना, उसकी जिंदगी ...

Who Is Amritpal Singh khalistani ? अमृतपाल सिंह कौन है ?

 अमृतपाल सिंह कौन है ?



1-अमृतपाल सिंह के माता -पिता 

 अमृतपाल सिंह खलिस्तानी और धर्मोपदेशक तरसेम सिंह और बलविंदर कौर के तीन बच्चों में सबसे छोटे है । उनका परिवार बहुत धार्मिक  बताया जाता है, जो की सिख धर्म से सम्ब्नध रखता है !  उनके चाचा हरजीत सिंह संधू यूनाइटेड किंगडम जाने से पहले 10 साल तक सरपंच रहे थे !

2- अमृतपाल सिंह ( खलिस्तानी ) का इतिहास



अमृतपाल सिंह संधू का  जन्म 17 जनवरी 1993  को हुआ था ! अमृतपाल सिंह अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा के रहने वाले थे। 

3-अमृतपाल सिंह  एक कट्टरपंथी  भारतीय खालिस्तानी अलगाववादी और एक स्वयंभू सिख उपदेशक हैं। अमृतपल सिंह की शुरूआती ज़िंदगी किसी आम भारतीय इंसान की तरह ही गुजरी ! जो की विदेश में जा कर रहते है ! 

एक दशक तक दुबई में रहने के बाद,  अमृतपाल सिंह,  सितंबर 2022 में दोबारा पंजाब लौट आया !  उन्हें 

विवादास्पद रूप से वारिस ऑफ़ पंजाब डे "पंजाब के वारिस"  के नेता के रूप में नियुक्त किया गया ! और एक इसी दौरान एक अभियान  की शुरुआत हुई ! जिसने युवाओं को ड्रग्स से परहेज करने,  के लिए प्रोत्साहित किया गया ! 

इसी शुरूआती दौर में उन्होंने  सिख धर्म का एक पारंपरिक रूप, और एक संप्रभु सिख राज्य "खालिस्तान" बनाने की सोच का और मांग का  लोगो के सामने प्रचार करना शुरू किया ! 



अमृतपाल अक्सर सोशल मीडिया पर पंजाब से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखते थे। 2019 में उन्होंने किसानों के विरोध का समर्थन करना शुरू कर  दिया !  और दीप सिद्धू के प्रमुख  समर्थक भी बन गए  थे । सिद्धू से जुड़ने के बाद उनकी सोशल मीडिया पहुंच कई गुना तक  बढ़ गई  थी । उन्होंने विरोध का समर्थन करने के लिए भारत की यात्रा भी की। उस समय वह मोना सिख जो की बिना दाढ़ी और पगड़ी के सिख होते है बन गए थे !    कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद वह वापिस दुबई लौट आया  था।

4-Wife Of Amratpal  Singh


 

अमृतपाल सिंह की पत्नी 

अमृतपाल सिंह की पत्नी का नाम  किरनदीप  कौर है !, जो की UK की  NRI  है  ! राज्य पुलिस ने रविवार को बताया  कि अमृतपाल सिंह को पंजाब के शहर मोगा में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील कीथी !  एक सिख धार्मिक नेता, जसबीर सिंह रोड्डे ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने  " मोगा "में एक सिख मंदिर में सुबह की नमाज अदा करने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था ! अमृतपाल सिंह को धार्मिक दंगे भड़काने ,अशांति और कई भड़काऊ भाषण तथा असामाजिक कार्यो के आरोप में हिरासत में लिया  गया है ! 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कला का मंदिर

 कला का मंदिर  "इस बार शिव मंदिर के बगीचे में नई किस्म के फूल खिले हैं, आज मैं वही तोड़ कर लायी !" कहते हुए कला ने अपनी छोटी पूजा की टोकरी को बरामदे की टेबल पर रखा | "माली इस बार नया होगा, वरना पुराने माली को तो सुस्ताने से ही फुरसत ना थी" याद है एक बार जब अतुल आम तोड़ कर लाया था|और उसे भनक तक ना हुई|" , कहते हुए मास्टर जी मुस्कुराने लगे ! वैसे तो गोपाल जी अब एक रिटायर्ड मास्टर है , लेकिन अब यही उनकी पहचान है, गांव के सभी लोग और उनकी पत्नी कुशला भी उनको यही कह कर पुकारती है! एक बेटी और एक बेटे का छोटा सा परिवार है ! बेटी अब विवाहित है ,और बेटा बाहर शहर में रहता है!  क्या अतुल का फ़ोन आया था? कला ने तुरंत ही पूछा ! हाँ कल देर रात बात हुई! कहता है कुछ दिन में घर आऊंगा , कोई जरूरी बात करनी है ! क्या तुम्हे कुछ पता है? कुशला थोड़ी मुस्कुराते हुए बोली "हाँ, मुलुम तो है , लेकिन आप उसके आने पर उसी से बात करे , तो ज़्यादा बेहतर होगा!" क्या कोई लड़की पसंद है उसे? मास्टर जी ने कला के मुस्कुराते चेहरे को घूर कर कहा! आप पहले ही समझ गए!  आप उसे कुछ मत कहना, उसकी जिंदगी ...

Sun Temple Kashmir

  Martand sun Temple Kashmir  The Martand Sun Temple , also known as the Martand Temple or Martand Bhawan, is an ancient Hindu temple located in Anantnag district of Jammu and Kashmir, India. The temple was dedicated to the Sun God and was built in the 8th century by King Lalitaditya Muktapida of the Karkota Dynasty. It is considered to be one of the finest examples of Kashmiri architecture. The temple was built on a plateau, which overlooks the beautiful Kashmir Valley . It was constructed using grey limestone and is believed to have been built over a period of several centuries. The temple complex originally consisted of a central shrine, surrounded by a large courtyard, with 84 smaller shrines surrounding it. The central shrine, which was dedicated to the Sun God, was built on a high platform and had a gabled roof. The temple was renowned for its intricate carvings and beautiful architecture. The walls and pillars of the temple were adorned with beautiful carvings, depict...
||श्री हनुमान चालीसा || हनुमान चालीसा हनुमान चालीसा एक प्रमुख हिंदू भक्तिपूर्ण कविता है जो तुलसीदास द्वारा संग्रहित है और इसे भगवान हनुमान को समर्पित किया गया है। यह कविता 40 पंक्तियों से मिलकर बनी है, जिन्हें "चौपाई" और "दोहा" कहा जाता है, और इसे आध्यात्मिक विकास, स्वास्थ्य, और संपत्ति के लिए व्यापकता से पढ़ा जाता है। ह नुमान चालीसा क े पाठ से माना ज ाता है कि यह प ्रतिरक्षा की क ोषिका पैदा कर स कता है, जो व्यक्ति क ो नकारात्मक ऊ र्जाओं से सुरक्षित र खती है ||श्री हनुमान चालीसा || ॥ दोहा॥ श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि । बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥ बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन-कुमार । बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार ॥ ॥ चौपाई ॥ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर । जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥ राम दूत अतुलित बल धामा । अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ॥ महाबीर बिक्रम बजरंगी । कुमति निवार सुमति के संगी ॥ कंचन बरन बिराज सुबेसा । कानन कुण्डल कुँचित केसा ॥४ हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजै । काँधे मूँज जनेउ साजै ॥ शंकर स्वयं/सुवन केसरी नंदन । तेज प्रताप महा जगवं...